भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल जी की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन…..

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल जी की जयंती के अवसर पर आदरणीय श्री सत्यनारयण शर्मा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली एवं वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस आयोजन में राज्य के राज्य मुख्य आयुक्त एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिला के जिला मुख्य आयुक्त व लीडर ट्रेनर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया उसी तारतम्य में रायपुर से *श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ रायपुर को राष्ट्रीय निदेशक श्री राजकुमार कौशिक जी , श्री राजेश अग्रवाल जी कार्यकारी अध्यक्ष भारत स्काउट्स एंव छत्तीसगढ़
श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आथित्य एवं कर कमलों द्वारा अधिकार पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं श्री मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट को स्काउटिंग के अंतिम उपलब्धि (एल टी )लीडर ट्रेनर का बीट्स एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया * जिसके लिए पूरे जिला संघ परिवार के सदस्य अध्यक्ष जी स्वामी जी सर्व उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी, श्री एल .डी.जी दुबे जी ,श्री समीर नाथ जी ,श्री राजीव गुप्ता जी, श्रीमती गायत्री सिंह जी ,श्रीमती गौसिया अहमद खान जी ,जिला सचिव श्री मृत्युंजय शुक्ला जी ,श्री गोपाल वर्मा वरिष्ठ स्काउटर जी ,श्रीमती अभिलाषा शुक्ला डी ओ सी गाइड , सुश्री शाहिना परवीन डी. टी. सी गाइड विकासखंड सचिव श्री मुकेश बोरकर जी धरसीवां,श्री दीपक ध्रुवंशी जीअभनपुर ,श्री रोहित वर्मा जी आरंग सुश्री दुर्गा लहरी जी तिल्दा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..
