*शासकीय महाविद्यालय खरोरा के जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि बने – श्री खुबी डहरिया

खरोरा :- *स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय खरोरा* के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति रायपुर कलेक्टर ने किया । जिसकी सदस्यों की सूची में खुबी डहरिया, मुकेश भारद्वाज, रेशम वर्मा, सुरेंद्र गिलहरे, किरण ठाकुर, सुशील जांगड़े, आशिष गोयल, ज्ञानेश्वर प्रसाद मिश्रा, मुकेश साहू, प्रकाश सागरवंशी,भागबली ध्रुव, श्रीमती योगेश्वरी यादव का नाम महाविद्यालय सदस्य के रूप में किया गया है।
विदित हो की खरोरा से राजभवन रायपुर 4 साल पहले जब शासकीय महाविद्यालय की मांग लेकर युवा कांग्रेस पदयात्रा किया था जिसमें मा.उमेश पटेल जी और मा.अनिता योगेन्द्र शर्मा जी के मार्गदर्शन में और रविंदर बबलू भाटिया के नेतृत्व में वह पदयात्रा युवाओं और स्कूल छात्र-छात्राएं के साथ दो दिन चलकर रायपुर पहूंची थी ,, आज मा. श्री उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री है श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी विधायक और नेतृत्वकर्ता बबलू भाटिया खरोरा महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष है ये भी संयोग है। वहीं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रायपुर जिला प्रभारी मंत्री मा.श्री रविन्द्र चौबे जी एवं विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा जी के प्रति आभार व्यक्त किया ।