मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन दीदियों का सम्मान

खरोरा;——आज 23 नवंबर मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत आलेसुर के मितानिन दीदीओ को सरपंच करण दास बघेल व पंच गण की उपस्थिति में मितानिन दीदीयों को गुलाल लगाकर श्रीफल साड़ी भेंट किया गया व उनके द्वारा किया गया सराहनीय कार्यों जैसे घर घर ( लॉकडाउन )में जाकर पूरे ग्रामीणों का हाल-चाल शासन प्रशासन तक पहुंचाया जरूरतमंदों को दवाइयां वितरण एवं वैक्सीनेशन ( कोविड-19 टीका करण )के लिए अपने गांव को जागृत किया
