नशा व्यक्ति परिवार और समाज के लिए घातक ः खटकर

राष्ट्रीय सेवा योजना और यूथ रेडक्रास इकाई स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास की जयंती 18 दिसंबर मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिगेश्वर साहू ने कविता के माध्यम से गुटखा, तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, तो आकांक्षा ने शराब से व्यक्ति, घर और परिवार में पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को गीतों के माध्यम से बताया। देविका ने नशामुक्ति हेतु संत शिरोमणि बाबा घासीदास के द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। त्रिवेणी ने बीड़ी, सिगरेट के दुष्प्रभाव को चित्रचार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। भूगोल प्राध्यापक जे पी खटकर ने नशे के कारण प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में मरने वाले युवाओं, टूटने वाले परिवारों, कैंसर, कमजोर आर्थिक स्थिति आदि विविध समस्याओं के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए, इससे दूर रहने कहा। गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, गांजा, शराब आदि मादक पदार्थ व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए घातक है; इससे दूर रहना ही बुद्धिमानी है। नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं और बुजुर्गों से नशामुक्ति हेतु आह्वान किया गया। उक्त कार्यक्रम में केतन, दुष्यंत, डिगेश्वर, देविका, आकांक्षा, दुर्गेश्वरी, त्रिवेणी, नोमिका, विद्या, संतोषी, अन्नू आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
