मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन दीदियों का सम्मान

खरोरा;——आज 23 नवंबर मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम बुड़गाहन सुंदरा और ईल्दा पंचायतों के मितानिन दीदीओ को जनपद सदस्य श्री शेखर यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री खिलेश साहू बुड़गाहन सुंदरा सरपंच श्री रामस्नेही वर्मा सचिव श्री केसराम साहू व पंच गण और ग्राम पंचायत ईल्दा सरपंच श्री दुलेश गिलहरे सचिव श्री कार्तिक राम वर्मा व पंच गण की उपस्थिति में मितानिन दीदीयों को गुलाल लगाकर श्रीफल साड़ी भेंट किया गया व उनके द्वारा किया गया सराहनीय कार्यों जैसे घर घर ( लॉकडाउन )में जाकर पूरे ग्रामीणों का हाल-चाल शासन प्रशासन तक पहुंचाया जरूरतमंदों को दवाइयां वितरण एवं वैक्सीनेशन ( कोविड-19 टीका करण )के लिए अपने अपने गांव को जागृत किया जिसकी प्रशंसा जनपद सदस्य शेखर यादव द्वारा किया गया जिसमें टीकाकरण पर उपस्थित डॉक्टर सिस्टर व ग्राम वासी उपस्थित रहे साथ ही मंच पर उपस्थित रहे जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री खिलेश साहू ने मितानिन दीदीयों द्वारा धुआं मुक्त चूल्हा बनाए जा रहे हैं और आगे हर घर पर धुआं मुक्त चूल्हा बनाने की इस योजनाओं के लिए धन्यवाद शुभकामनाएं दिया गया l