रायपुर जिला स्तर का कार्यक्रम अखंड भारत दिवस नगर खरोरा में सम्पन्न

रायपुर जिला स्तर का कार्यक्रम अखंड भारत दिवस नगर खरोरा में सम्पन्न नगर खरोरा में आज महाविद्यालय छात्र मंडली रायपुर ग्रामीण द्वारा अखंड भारत स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता की महाआरती कर किया गया। बता दे कि हर वर्ष 14 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा वाले सरस्वती शिशु मंदिरों में व संघ की अन्य शाखा द्वारा भारत को पुनः अखंड बनाने के उद्देश्य से अखंड भारत स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष संघ की ही शाखा महाविद्यालय छात्र मंडली संघ रायपुर ग्रामीण द्वारा खरोरा के मंगल भवन में अखंड भारत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में युगल किशोर देवांगन जी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव अग्रवाल ने की एवं मुख्य अतिथि सचिन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी व चंद्र कुमार डडसेना जी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र व प्राचार्य अश्वनी पाटकर, आचार्य यशवनी निषाद, स्काउट गाइड प्रमुख शाहिना परवीन, नगर के गणमान्य नागरिक तोरण ठाकुर, रामरतन देवांगन, छगन यादव, राजेश चौहान, राजकुमार ठाकुर, सुबोध सेन, आयुष वर्मा, विकास ठाकुर, मनोज देवांगन, विजय शर्मा, उमेश वर्मा, लोमश देवांगन, मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों को अतिथियों ने धारा 370 व 35 ए के बारे में बताया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने पुनः अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता युगल देवांगन ने कहा कि हमारा भारत खंडित है, उसे पुनः अखंड बनाना है।इसकी शुुरुआत हो चुकी है। जम्मू कश्मीर सालो पहले हमसे अलग हुआ था जो अब हममें मिल गया है। 15 अगस्त को अब वहां पर भी तिरंगा लहराएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजीव अग्रवाल ने भारत का कब- कब विभाजन हुआ इस बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। उसके बाद सभी ने भारत को पुनः अखंड बनाने का संकल्प लिया। इस दिन 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था। उसके बाद एक-एक कर भारत विभाजित होता चला गया। इस तरह के आयोजनों से देशवासियों में भारत को पुनः अखण्ड बनाने की अलख जगाई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन सुमित सेन ने किया। आभार विकाश ठाकुर ने माना। अतिथियों का स्वागत अभिषेक वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, हेमंत रवतीया, देव देवांगन और लोमश देवांगन ने किया।

खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button