महिला सरपंच व उपसरपंच ने संभाला सफाई का मोर्चा

ग्राम पंचायत मुड़पार की महिला पदाधिकारियों ने गांव की सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाला |
सरपंच श्रीमती राजिम दिलीप पोर्ते के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उपसरपंच श्रीमती यामिनी टिकेश्वर याद व पंच श्रीमती शशि मानिकपुरी ने हाथों में फावड़ा को थामकर गांव के गलियों व नाली का सफाई का किया, महिला जनप्रतिनिधियों की इस प्रशंसनीय कार्यों को गांव वाले अचरज होकर देखने लगे कि क्या कर रहे है, सरपंच ने इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न किया |
सभी ग्रामवासियों ने पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों की इस कार्य की प्रशंसा की |