विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय सेवा योजना और रेडक्रॉस इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के तत्वावधान में विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय प्रांगण से आरंभ हुई। एन एस एस लक्ष्य गीत और छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाकर स्वयं सेवकों ने रैली का आगाज किया।स्वयं सेवकों ने गोदग्राम के सरपंच श्री विनोद देवांगन की उपस्थिति में मां, बेटी, बहनों के मान-सम्मान, गंदगी फैलने से रोकने और शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु रैली निकालकर सबको अपने घर में शौचालय बनवाने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वाल्मीकि साहू ने लोगों से घर में शौचालय बनवाने आह्वान किया। भूगोल प्राध्यापक जे पी खटकर ने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर भारत को स्वच्छ बनाने में योगदान देने कहा। मेघा, मोन, चंद्रकिरण, डिगेश्वर, केतन, तामेश्वर, योगेश, हर्ष, रामकुमार, रोहित, दुर्गेश्वरी, आकांक्षा, आंचल, प्रीति, देविका, त्रिवेणी, चेतन, कल्याणी, कामिनी, चंद्रकिरण, देवेंद्र, तुषार, गीलेश्वरी, योगिता, दुष्यंत, मनीषा, पूजा, रूपाली, हिना आदि स्वयं सेवकों ने रैली में भाग लिया।