‘सोशल मीडिया जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा द्वारा महाविद्यालय में ‘सोशल मीडिया जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर के दुबे के करकमलों से मां वीणापानी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री हिमांशु ध्रुव एवं उपस्थित सभी प्राध्यापकों का पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री हिमांशु ध्रुव ने सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करते समय ऐप द्वारा मांगे गए परमिशन को भली-भांति पढ़ने के बाद आगे बढ़ने की बात कही। मोबाइल इंटरनेट के विभिन्न सर्च इंजन का इस्तेमाल करते समय सिक्योर एचटीटीपी लाक साइट में ही प्रवेश करना चाहिए। व्हाट्सएप चलाते वक्त लाइव लोकेशन लड़कियों और महिलाओं को खास तौर पर ऑन नहीं करना चाहिए। सार्वजनिक स्थलों में उपलब्ध फ्री वाईफाई के उपयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। फ्री वाईफाई से इंटरनेट बैंकिंग अथवा अन्य ऐप का इस्तेमाल करने पर हैक अथवा फ्रॉड होने की संभावना अधिक होती है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी किसी प्रोडक्ट के रिवीव के आधार पर खरीदी नहीं करनी चाहिए। ऑनलाइन गेमिंग ऐप से होने वाले आर्थिक और मानसिक ह्रासमेंट के बारे में बताया गया। सिम कार्ड गुम हो जाने पर उसे दुरुपयोग से बचाने के लिए सिम कार्ड पासवर्ड के माध्यम से लाक कर सुरक्षित किया जा सकता है;आदि अनेक बातें उक्त कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में श्री ध्रुव ने बतायी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने उक्त आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु प्राचार्य डॉ आर के दुबे, आरके साहू, एच के ध्रुव, स्वाति, सुमन, अशोक आदि प्राध्यापकों एवं तामेश्वर, रोहित, हर्ष, डोनियर, कुलदीप, त्रिवेणी, आँचल, डिगेश्वर, मेघा, दामिनी, मोना, गिलेश्वरी, देविका, आकांक्षा, दुर्गेश्वरी, प्रीति, पूजा, अनिशा, कल्याणी आदि अनेक स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।