राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर प्राचार्य आर .के दुबे बैच लगाकर स्वयंसेवक का अभिनंदन किया

खरोरा:—–राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर के दुबे एवं प्राध्यापकों के करकमलों द्वारा मां शारदे के छायाचित्र पर पुष्पार्पण, गुलाल, दीप प्रज्वलन एवं वंदना गीत के माध्यम से किया गया। स्वयं सेवकों ने प्राचार्य एवं प्राध्यापकों का स्वागत रासेयो ताली, बैज, डायरी और गुलाल लगाकर किया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य गीत के माध्यम से मातृभूमि की वंदना की गई। प्राचार्य डॉ. आर के दुबे एवं प्राध्यापकों ने गुलाल लगाकर एवं डायरी प्रदान कर नए स्वयं सेवकों का अभिनंदन किया। प्राचार्य डॉ श्री आर के दुबे ने स्वयं सेवकों द्वारा मास्क लगाकर कोविड जैसी वैश्विक महामारी के दौर में ‘पोषण और स्वच्छता’ संबंधी रैली निकालकर समाज को बड़े अच्छे ढंग से संदेश देने के प्रयास को सराहा। मानवता हेतु समर्पित दशरथ मांझी जैसे अनेक महापुरुषों को स्मरण कर शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, सेवा, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन, रक्तदान, सड़क दुर्घटना आदि के प्रति समाज को जागरूक करने में स्वयं सेवकों की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस का भी शुभारंभ किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने रासेयो की स्थापना, उद्देश्य,प्रतीक चिन्ह, बैज, प्रेरणापुरुष आदि के संबंध में संक्षिप्त प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ डीके वर्मा, आर के साहू, सी एस ओझा, रचना मिश्रा, हिमांशु ध्रुव, जेपी खटकर आदि प्राध्यापक एवं मीनाक्षी, प्रकाश, देवेंद्र, भूपेंद्र, अनिशा, गिलेश्वरी, मोना, प्रीति, निकिता, हर्ष कुमार, तुषार, रूपाली आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।