बढ़ती महंगाई , केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस का जन – जागरण अभियान पदयात्रा

सौरभ मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के नेतृत्व में
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा जी तत्वाधान एवम सौरभ मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के नेतृत्व में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक बढ़ती महंगाई एवं केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान पदयात्रा खरोरा ब्लाक के ग्राम मुरा से शुरू हुआ ।
राज्य में कांग्रेसनीत सरकार की उपलब्धि को जनमानस तक पहुचाते हुए एवं केंद्र में बैठी मोदी सरकार की विफलता बदहाली एवम वादाखिलाफी को जनता को बताते हुए पदयात्रा किया गया ।
जिसमें श्री राजेश चौबे जी पदयात्रा प्रभारी एवं श्री घनश्याम वर्मा जी (ब्लॉक प्रभारी)
श्री सौरभ मिश्रा (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष)
निलेश चंद्रवंशी एल्डरमैन नगर पंचायत खरोरा ,सुरेंद्र गिलहरें पार्षद नगर पंचायत खरोरा सरोजनी वर्मा महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंबिका बंछोर एल्डरमैन खरोरा टोकेंद्र गायकवाड़ जनपद सभापति, नूतन ध्रुव सरपंच वीर नारायण देवांगन, मंडल दास गिलहरे , सुरेंद्र गेंडरे , तूलेश्वर साहू संजय वर्मा युवा नेता ,सरिता वर्मा, कांति वर्मा, दुर्गेश्वरी वर्मा ,सगुनी पाल, मंटोरा पाल, रामप्रसाद, मानकी ,पदमा नायक ,सेजा,फेकू राम वर्मा, मधुसूदन ,अश्वनी बांधे, कुंज रामपाल ,पप्पू नायक ,धमीन, चंद्रिका वर्मा ,उषा वर्मा, रामलाल, महेश वर्मा ,
भागबली ध्रुव,एवं समस्त ग्रामवासी एवं ब्लाक के सभी पदाधिकारी गण शामिल हुवे।
