गौरवशाली विरासत समृद्धि समाज का प्रथम सेवक होना सौभाग्य

*खरोरा;—–
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में लोकतांत्रिक प्रणाली से सम्पन्न प्रथम चुनाव में 10,000 से भी अधिक मतों के अंतर से नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवराम वर्मा व प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन के सूत्रधार मुख्य निर्वाचन अधिकारी दाऊ अनिल नायक के प्रथम तिल्दा आगमन पर समाज के राज इकाई द्वारा नवनिर्वाचित राजप्रधान ठाकुरराम वर्मा के नेतृत्व में अभूतपूर्व ऐतिहासिक अभिनन्दन किया। गया,नगर के गांधी चौक से बाजे-गाजे ,पटाखों की गूँज व आदिपुरुषों के जयघोष के साथ कुर्मी छात्रावास तक लाया गया,मुख्य द्वार पर निवर्तमान महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आरती व पुष्पवर्षा करते हुए महिलाओं ने मंच तक स्वागत किया।
आदिपुरुषों की पूजा के पश्चात स्वजातियों ने खड़े होकर दौलत धुरन्धर द्वारा प्रस्तुत समाज के गौरव- गान के माध्यम से इष्टदेव व महान विभूतियों के प्रति श्रद्धापूरित वंदन समर्पित किया।
राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने पहली बार तिल्दा राज से केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने को राज का सौभाग्य बताते हुए समस्त अतिथियों व स्वजातियों का हाँथ जोड़कर अभिनंदन किया व निस्वार्थ व निर्बाध सेवा का संकल्प दुहराया ।उल्लेखनीय है कि ठाकुरराम ने तिल्दा राज से एकतरफा 10,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है।
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी दाऊ अनिल नायक* ने निर्वाचन के दौरान,प्रत्याशियों व स्वजातियों के धैर्य, सौहार्द्र, समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार प्रगट किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वजातियों को संबोधित करते हुए *केंद्रीय अध्यक्ष चोवराम वर्मा* ने कहा कि तिल्दा राज सदैव से सामाजिक दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन में अग्रणी रहा है मैं राज इकाई के अभिनन्दन से अभिभूत हूँ ।
उन्होंने समाज की गौरवशाली पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए आध्यात्मिक, सामाजिक,ऐतिहासिक रूप से समृद्ध समाज के सदस्य होने पर अपने आपको सौभाग्यशाली बताया।
उन्होंने कहा कि समाज में कोई हारता नहीं विजय मेरी नहीं सदैव की भाँति जीत समाज की हुई है अपने 40 वर्षों की अनवरत सेवा का ज़िक्र करते हुए कहा कि समाज के प्रथम सेवक के रूप में प्राप्त अवसर दिव्य शक्तियों के शुक्ष्म संरक्षण व स्वजातियों के आशीर्वाद का प्रतिफल है ,समाज द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कृतसंकल्पित हूँ ।
उन्होंने समाज में स्वेच्छाचारिता को विकास में बाधक बताते हुए समाज के त्यागी,बलिदानियों के पदचिन्हों पर चलकर नशामुक्त स्वस्थ समाज के नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करने आव्हान किया।
मंच को तिल्दा राज मुख्य चुनाव संचालक महेश नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा,पूर्व राजप्राधन राधिका वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
जीवन ज्योति रक्तदान समिति के प्रदेश प्रमुख अनिल वर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का शाल,श्रीफल व स्मृति-चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन दौलत धुरन्धर तथा आभार प्रदर्शन पूर्व युवाध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया ।
महिला विंग द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
***********************
*ये भी रहे उपस्थित*
***********************
सर्वकुर्मी प्रदेश संगठन के सचिव उमाकांत वर्मा,पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष द्वय भगवती सिरमौर, खोडस कश्यप, जिलाध्यक्ष टेसुलाल धुरन्धर,
राजप्रधान दशरथ लाल वर्मा, पूर्व राजप्रधान निगम आडिल, राधिका वर्मा,ऋषि कुमार वर्मा, आर सी वर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,सभापति अदिति बघमार, पार्षद लक्ष्मी
नारायण वर्मा चंद्रकला वर्मा, सुरेश वर्मा,रश्मि वर्मा अरुणा रानी बघेल,रामकृष्ण सिरमौर, नंदिनी खिचरिया, अनुराधा वर्मा,सचिव धर्मेंद्र वर्मा, खेमनाथ नायक,राजेश बंछोर,रामानंद वर्मा, के पी वर्मा,राजेश वर्मा, पूर्व युवाध्यक्ष कपिल कश्यप,सौरभ सिरमौर,मीनेष नायक, द्रोण हनुमन्ता,डोमार धुरन्धर, जगन्नाथ वर्मा,अवधराम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय उपस्थित थे।