हर्षोल्लास से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में हर्षोल्लास से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। डिगेश्वर, हीना आदि स्वयं सेवकों ने कविता के माध्यम से गरीबों, उपेक्षितों के प्रति करुणा रखने वाले स्वामी जी योगदान को याद किया। देविका ने गीत के माध्यम से स्वामी जी का गुणानुवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने क्रमशः स्वामी जी के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । भूगोल प्राध्यापक जे पी खटकर ने स्वामी विवेकानंद की धर्म व अध्यात्म के प्रति रुचि और शिकागो धर्म सभा के व्याख्यान के अंश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने रासेयो प्रेरणापुरुष, युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद को जयंती के पावन अवसर पर नमन करते हुए सभी युवाओं को बधाई दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वामी जी के विचार को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतवर्ष के सभी अनर्थों की जड़ है- गरीबी और अशिक्षा। जिसके कारण यहांँ के लोग अपने आप को कमजोर मानते हैं। कार्यक्रम अधिकारी ने भी समस्त युवाओं से हताश, निराश, पराजित, कमजोर लोगों की कमजोरी दूर कर मन को मजबूत करने कहा। और समाज तथा राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी असीम ऊर्जा लगाने आह्वान किया। इस अवसर पर डिगेश्वर, देविका, हीना, आकांक्षा, दुर्गेश्वरी, केतन, योगिता, प्रीति, लक्ष्मी, लोकेश्वरी, केतन, तामेश्वर, राम, रोहित, योगेश आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।