–भरत देवांगन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में जागरूक कार्यक्रम ,वक़्ता ने कहा जागरूकता ही एचआईवी एड्स का बचाव

खरोरा:—–दिनाँक 12.नवंबर को भरत देवांगन शा. उ. मा. विद्यालय खरोरा में उप प्राचार्य श्री हरीश देवांगन के नेतृत्व में व्याख्याता श्रीमती रीता रानी वर्मा,रजनी त्रिपाठी एवं जगदेव बंजारे के द्वारा छात्र, छात्राओ को एच. आई. वी. एवं एड्स के बारे में जागरुक,करने एवं जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती रीतारानी वर्मा ने बताया की एच. आई. वी, एड्स सबसे पहले अमेरिका में एक बंदर से इंसान मे फैला एवं आज यह अधिकांश देश में फैल चुका है जिसके फैलने का मुख्य वजह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित व्यक्ति को लगाए गए सुई को किसी स्वस्थ व्यक्ति को लगाने से, संक्रमित माँ से होने वाले शिशु को एवं संक्रमित व्यक्ति के खून को किसी दूसरे व्यक्ति को चढ़ाने से फैलता है , श्री जगदेव बंजारे ने बताया की जानकारी ही बचाव है किसी भी प्रकार की समस्या को अपने परिवार या अपने शिक्षकों को बताकर सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है, श्रीमती रजनी त्रिपाठी मैम ने बताया कि एड्स का सही ईलाज अभी तक नही ढूंढा जा सका है किंतु ए .जेड. टी. के द्वारा कुछ रूप से नियंत्रण पाया जा सकता है, इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभाव शाली बनाने के लिए कु. प्रिया निर्मलकर, कु. रेणुका कुम्भकार एवं तेजराम धीवर के द्वारा पोस्टर बनाकर अपनी सहभागिता दी गई कार्यकम का समापन श्री हरीश देवांगन जी के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना एवं आशीर्वचन के साथ हुआ इस कार्य क्रम में वरिष्ठ व व्याख्याता श्री पुरुषोत्तम देवांगन, श्री डी. एस. यादव, श्री एम. के. साहू, श्री. योगेन्द्र त्रिपाठी, सु. श्री शाहिना परवीन, श्वेता शर्मा, श्रीमती संगीता नायक, श्रीमती सी. खरे, जयंती साहू,अल्का मिंज, श्वेता शर्मा, बृजेशवरी महिलांगे, निरूपा साहू एवं अमर बर्मन, श्रीराम कालेज के बी. एड. प्रशिक्षु ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये । इस जागरूकता कार्यक्रम में विदयालय के 9वी से 12 वी तक के छात्र छात्रायें उपस्थित थे

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button