विष्णु लोधी ने “लक्ष्य छत्तीसगढ़ शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण यात्रा” को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

विष्णु लोधी ने कहा आप सभी का यात्रा सफल सुखद एवं मंगलमय हो
डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज & इंटेलेक्चुअल एसोसिएशन लक्ष्य छत्तीसगढ़ के द्वारा शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 13 नवंबर 9 बजे सुबह , खैरागढ़ रोड डोंगरगढ़ में स्थित लोधी समाज का भवन, लोधी भवन से यात्रा का प्रस्थान हुआ। यात्रा में जाने वाले सभी बच्चों को संबोधित करते हुए विष्णु लोधी ने सभी को कहा आप सभी का यात्रा सफल सुखद एवं मंगलमय हो हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ सदैव रहेगा।लक्ष्य छत्तीसगढ़ के टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा यह एक सराहनीय पहल है निश्चित तौर पर आगे चलकर एक मिसाल बनेगा और इस यात्रा के माध्यम से हमारे बच्चों को सीखने जानने समझने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। यात्रा का शुभारंभ वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी एवं लोधेश्वर भगवान के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा को हरी झंडी दिखाते समय प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी लक्ष्य छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष फेरु राम वर्मा, चैन दास जंघेल, पूरन सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गोकर्ण वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विजय वर्मा, बी एल वर्मा, धनेश्वर वर्मा, रमेश वर्मा, महेंद्र वर्मा, घनश्याम वर्मा, भगवती वर्मा, आदि उपस्थित रहे। यात्रा डोगरगढ़ से नारायणपुर ,जगदलपुर,चित्रकूट,दंतेवाड़ा, बारसूर , तीरथगढ़, कुटुम्बसर, मेडिकल कालेज,सातधारा,धमतरी, मोडमसिल्ली,चंपारण,राजीवलोचन, सिरपुर , शिवरीनारायण ,रायगढ़ , चंद्रपुर, चंद्रहासनी, रामझरना, पत्थलगाँव,पत्थलगाँव,मैनपाट, उल्टा पानी,दलदली,टीनटीनी,कोरबा,चैतुरगढ़,बिलासपुर,बेमेतरा , वापसी डोंगरगढ़ 20 नवंबर को ।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जिला राजनांदगांव