13 जुलाई 2022 को श्री योग वेदांत सेवा समिति धूम धाम से मनाएंगे गुरु पूर्णिमा महोत्सव

मानसिंग वर्मा की रिपोर्ट***
डोगरगढ़ – श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुद्वार पर जाकर, गुरु का दर्शन, सत्संग श्रवण व मानस पूजन करने से वर्ष भर के सभी व्रत पर्वों का पुण्य फल फलित हो जाता है । विष्णु लोधी ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोधी समाज के लोधी भवन खैरागढ़ रोड डोगरगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा । 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को समस्त जन मानस , साधक ,साधीका, धर्म प्रेमी सज्जनों आप सभी को सादर आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील विष्णु लोधी ने की है । कार्यक्रम सुबह 9:30 श्री आशारामायण पाठ, 10:30 शास्त्र विधिवत माला पूजन ,11:30 श्री पादुका पूजन एवं मानस पूजन व जप ध्यान और गुरुपूर्णिमा पर पूज्य गुरुदेव जी का विशेष वीडियो सत्संग,12:30 विशेष भजन कीर्तन उत्सव ,1.15 आरती, श्री गुरु पादुका दर्शन तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजक श्री योग वेदांत सेवा समिति डोंगरगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष राम अवतार वर्मा, कृष्णा वर्मा, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष भगवती वर्मा , उपाध्यक्ष गणेश राम साहू , घना राम साहू, सचिव नम्मू साहू , ऋषि प्रसाद प्रभारी राजू वर्मा, प्रचार सचिव क्रांति कुमार मक्सी ,बहन किरण नरेडी, सहारे अम्मा,योगेंद्र शर्मा ,प्रमोद शुक्ला ,एसआर वर्मा, समोदीराम चंद्रवंशी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।