धुमधाम से किया लक्ष्मी विसर्जन

ग्राम मुड़पार के समाजसेवी संस्था वीआईपी ग्रुप्स मुड़पार द्वारा दीपावली के सुअवसर पर लक्ष्मी चौक पर मां लक्ष्मी का प्रतिमा स्थापित किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में संस्था द्वारा मंगलवार 7 नवंबर 2021 को रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुरमयी लोक दर्पण’ चंदन बांधे जी का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से शासन के गाईडलाइन के अनुरूप संपन्न किया गया !
सांस्कृतिक कार्यक्रम को पुर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ग्रामीणों ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की|
इस कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री अनील सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा, श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष खरोरा, श्री सुरेंद्र वर्मा जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, श्री तोरण सिंह ठाकुर पार्षद खरोरा, श्री मिथलेश साहु अध्यक्ष सरपंच संघ तिल्दा, सुबोध सेन भाजपा मंडल खरोरा व कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पति श्री दिलीप पोर्ते ने की |
तत्पश्चात अगले दिन सोमवार को महालक्ष्मी जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ विसर्जन रैली निकाल कर किया गया|
संस्था अध्यक्ष प्रमोद कुर्मी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ग्रामीणों व पुलिस विभाग को धन्यवाद अर्पित किया |
विसर्जन यात्रा मे संस्था अध्यक्ष प्रमोद कुर्मी, भगवती सपहा, अरविंद वर्मा, वेद वर्मा, सोनू देवांगन, जितेंद्र वर्मा, शैलेन्द्र यदू, केतन धीवर,रोशन वर्मा, छोटू धीवर, अनिल वर्मा, हीरा धीवर, पप्पु यादव, हिरेन्द्र देवांगन, मनहरण वर्मा व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोना धीवर राजेश्वरी वर्मा,साम धीवर सहित ग्रामवासी बडी संख्या में शामिल रहे |