मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ग्राम कनकी के तत्वाधान में मनाया गया पोला उत्सव

खरोरा:—-मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ग्राम कनकी के तत्वाधान में मनाया गया पोला ! जिसमें महिलाओं व बच्चों के लिए पोला दौड़ ,कुर्सी दौड़ , तुलसी के जल डालो , बाल्टी में गेंद डालना एवं नंदिया बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह महोत्सव समिति द्वारा विगत 10-12 वर्षों से लगातार आयोजन किया जा रहा है

। प्रतियोगिता में जीतने वाले महिलाओं के लिए साड़ी एवं प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से जनपद सदस्य डॉक्टर अरुण भारद्वाज ,संतोष वर्मा ,शिव वर्मा , ईलक वर्मा , डॉक्टर गोविंद वर्मा , सुंदर वर्मा , गेंद राम वर्मा , गंगाराम , अश्वनी वर्मा , अश्वनी पाठक ,अरुण वर्मा ,संजू वर्मा ,संजीव वर्मा ,नकुल धीवर , होरीलाल धीवर , डोमार वर्मा , झाला राम वर्मा ,जीतराम वर्मा , मनीष शुभम , हेमंत दीपक ,अमित पाठक ,चिम्मन धीवर , रवि वर्मा आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बहुत उत्साह उमंग के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button