रोड किनारे पहुंच गया तेंदुआ :- सतरेंगा से वापस लौट रहा था परिवार तभी पड़ी नजर


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेंदुआ को देखा गया है। यहां एक परिवार सतरेंगा जलाशय की ओर से लौट रहा था। उसी दौरान तेंदुआ रोड किनारे खड़ा हुआ देखा गया है। तेंदुए पर जैेसी ही गाड़ी की हेडलाइन की रोशनी पड़ी तो वह जंगल की ओर भाग निकला है। मामला बालको वन परिक्षेत्र का है।
दरअसल, कोरबा के पुरानी बस्ती निवासी गौरव राजपूत अपनी परिवार के साथ कार से सतरेंगा जलाशय की तरफ गए हुए थे। रात को जब वह सतरेंगी की तरफ से लौटे तब उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ रोड किनारे बैठा हुआ है। यह देखते ही गौरव ने गाड़ी रोक लिया और उसका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। गौरव ने तेंदुए को देखती ही गाड़ी की हेडलाइट को उसकी तरफ मारा तो वह जंगल की ओर भाग निकला है।
पैर के निशान भी मिले
वन विभाग ने बताया कि कोरबा में इससे पहले एक या दो बार ही तेंदुए को देखा गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर जांच की गई तो तेंदुए के पैर के निशान भी मिले हैं। जिससे यह कंफर्म हो गया है कि बालको वन परिक्षेत्र में तेंदुए मौजूद हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम अब तेंदुए की तरफ नजर बनाए हुए है। लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की गई है।
Cannot collect videos from this channel. Please make sure this is a valid channel ID.




