छत्तीसगढ़ **कार और बस की जबरदस्त भिड़ंत, मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन लोगों की मौत

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की मौत हो गई. बीती रात लगभग 2:30 बजे ग्राम पंचायत तानाखार के सड़क पारा पेट्रोल पंप के पास रॉयल बस सर्विस की बस और एक कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी.जिसमें कार सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इनमें से एक मरवाही विधायक का बेटा प्रवीण कुमार ध्रुव भी था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
प्रवीण कुमार ध्रुव बांगो सब स्टेशन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. वहीं जिन दो अन्य लोगों की मौत हुई है, वह बांगो सब स्टेशन के जेई कुशाल कंवर और लाइन हेल्पर शंकर पोर्ते हैं. तीनों कार में बिंजर से पोढ़ी की और जा रहे थे, तभी अंबिकापुर से दुर्ग जा रही बस अनियंत्रित होकर कार में आ टकराई.