भाई दूज का पर्व मनाया गया

नगर समेत अंचलों में शनिवार को भाई- दूज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भाई दूज के अवसर पर बहनों ने रोली -रोचक का तिलक लगाकर भाइयों की आरती उतारी वहीं भाइयों ने भी बहनों की सदैव रक्षा करने का वचन दिया । विदित हो कि धनतेरस के दिन से प्रारंभ होने वाले पांच दिन के दीपावली के पर्व का अंतिम दिन भाई दूज को माना जाता है। भाई दूज का पर्व मूल रूप से बहनों के प्रति भाइयों के वचन व रक्षा का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व में कहीं भाई बहन के पास पहुंचे तो कहीं बहनों के भाई के घर जाकर उनकी आरती उतारी। इस शनिवार को भी परंपरा अनुसार से बिना अन्न ग्रहण किए बहनों ने उपवास रखकर सुबह शुभ मुहूर्त में भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारी । भाइयों ने भी बहनों का आशीर्वाद देकर सदैव उनकी रक्षा करने का वचन दिया।