*महिलाओं को उज्जवला का गैस एवं चूल्हा का किया गया वितरण*

ग्राम पंचायत मुड़पार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शनों का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सरपंच राजिम पोर्ते, उपसरपंच यामिनी यादव, रोजगार सहायक टिकेश्वर यादव व सरपंच पति दिलीप पोर्ते ने 50 हितग्राहियों को मुफ्त रसोई गैस का वितरण किया | इस अवसर पर सरपंच राजिम पोर्ते ने कहा की उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण लाभकारी योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को धुंआ से मुक्ति दिलाना है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन वाले महिला लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मुफ्त दिया जाता है ।
उपसरपंच यामिनी यादव ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस देने की योजना प्रारंभ की गई, उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों तक रसोई गैस चूल्हे मुफ्त में पहुंच रहे हैं |
आज गैस सिलेंडर मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे पर धुंए से मिली आजादी की खुशी साफ झलक रही थी, हितग्राहियों ने मुफ्त गैस वितरण के लिए मोदी जी, पंचायत व गैस एजेंसी को धन्यवाद अर्पित किया |
इस अवसर पर ग्रामीण गैस वितरक इंडेन एजेंसी सारागांव, हितग्राही व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे |