छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्गीय राम प्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय खरोरा पर स्वयंसेवकों ने राज गीत अरपा पैरी के धार गाकर छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना कर स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज

खरोरा—–छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय खरोरा के स्वयं सेवकों ने राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ गाकर छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज किया।
स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर, गोदग्राम केसला में आंगनबाड़ी, नायकटाँड़ में प्राथमिक शाला भवन और मोहरेंगा में चौक-चौराहा, गली, तालाब किनारे की सफाई कर रैली निकाल सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता व स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वयं सेवकों ने लोगों को भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग न करने संकल्प दिलाया। प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और पटाखों से वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों को नारों के माध्यम से अवगत कराया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू ने प्रकृति के तीन दुश्मन पाउच, पन्नी और पॉलिथीन से परहेज करने आमजनों से आह्वान किया।
डिगेश्वर, केतन, विशु, दुष्यंत, प्रकाश, खिलेंद्र, तामेश्वर, रामकुमार, रोहित, योगेश, हर्ष, त्रिवेणी, निशा, देविका, दुर्गेश्वरी, आकांक्षा, प्रीति, आंचल, मेघा, मोना, मनीषा, पूजा, विनीता, अनीशा, खुशबू, कामिनी, कल्याणी, चेतन, हारदीपा आदि स्वयं सेवकों ने सेवा और स्वच्छता का कार्य किया।
