JCCJ ने किया ऐतिहासिक घोषणा, जोगी काँग्रेस प्रतिवर्ष करेगी छत्तीसगढ़ महतारी की निःस्वार्थ सेवा करने वालों का पार्टी का सर्वोच्च सम्मान “अजीत जोगी पदक” से सम्मानित

छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित और संघर्षशील 21 शख्सियत होंगे इस वर्ष पार्टी का सर्वोच्च सम्मान “अजीत जोगी पदक” से सम्मानित.
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और JCCJ के संस्थापक स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की स्मृति में JCCJ द्वारा हर वर्ष ‘अजीत जोगी पदक’ JCCJ के 21 सबसे सिद्धांतवादी, संघर्षशील और सक्रिय सदस्यों को दिया जाएगा.
अजीत जोगी पदक से सम्मानित 21 व्यक्तियों के नामों की घोषणा हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को होगी एवं सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी स्थापना दिवस 21 जून को किया जाएगा.
अजीत जोगी पदक से सम्मानित व्यक्तियों को पार्टी की ओर से सम्मान स्वरूप कोसे से बना प्रशस्ति पत्र, चाँदी से निर्मित पार्टी का चिन्ह (चौकोन में हल चलाता किसान/ नागर जोतता किसान) और ₹21,000 राशि भेंट की जाएगी.
अजीत जोगी पदक” से सम्मानित होंगे विष्णु लोधी.
डोंगरगढ़/राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के 21 वां राज्य स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेश वासियों को बधाई दी एवं इस पावन अवसर पर ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ महतारी की निस्वार्थ सेवा करने वाले समर्पित और संघर्षशील शख्सियतों को *पार्टी की सर्वोच्च सम्मान “अजीत जोगी पदक” से सम्मानित करेगी। अमित जोगी ने कहा इस वर्ष प्रथम *“अजीत जोगी पदक” से सम्मानित होंगे – श्री विष्णु लोधी (OBC – डोंगरगांव)*
– डॉक्टर श्री हरिदास भारद्वाज (SC-सराईपाली/ बिलाईगढ़),
– श्री रामसिंह अग्रवाल (Gen-कोरबा),
– श्रीमती गीतांजली पटेल (OBC-चंद्रपुर),
– डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन (OBC-रायपुर),
– श्री नवनीत चाँद (M-जगदलपुर),
– श्री रामशंकर राय (OBC-मरवाही),
– श्री दानिश रफ़ीक (M-सरगुज़ा),
– श्रीमती गीता नेताम (ST/W-पाली),
– श्रीमती रुकमणि साहू (OBC/W-अभनपुर),
– श्रीमती संतोषी रात्रे (SC/W-जांजगीर),
– श्री प्रदीप साहू (OBC-रायपुर),
– डॉक्टर श्रीमती अनामिका पाल (OBC/W-बसना),
– श्री नवीन अग्रवाल (Gen-डोंगरगढ़),
– अधिवक्ता श्री आशीष उपाध्याय (Gen-रायगढ़),
– इंजिनीयर श्री शमशुल आलम (M-राजनाँदगाँव नगर),
– श्री आदित्य डेविड (M/OBC-मनेंद्रगढ़),
– श्री अश्विनी यदु (OBC-पंडरिया),
– श्री ईश्वर उपाध्याय (Gen-जामुल),
– श्रीमती नीतू उईके (ST/W-बिरगाँव),
– श्री भारत कश्यप (ST-चित्रकोट)* को सम्मानित किया जाता है।
अमित जोगी ने कहा आप सभी ने विषम परिस्थितियों में अपेक्षा से अधिक निःस्वार्थ भावना से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करके स्वर्गीय श्री अजीत जोगी के “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” को साकार करने में अनुकरणीय भूमिका निभाई है। पार्टी की ओर से मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूँ। जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा मैं पार्टी का यह सम्मान सदैव याद रखूंगा, यह सम्मान कोई छोटी सम्मान नहीं इस प्रकार का सम्मान किसी पार्टी में छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह पहला सम्मान है जो कि हमारे पार्टी के व्दारा दी जा रही है। विष्णु लोधी ने कहा पार्टी अच्छे कार्य करने वालो का सम्मान कर रही है। निश्चित तौर पर हमारी पार्टी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस सम्मान के लिए मैं सदैव पार्टी की सुप्रीमो श्रीमती रेणु जोगी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी, पार्टी के वरिष्ठ एवं विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह, एवं पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा आप सभी ने मुझे इस लायक समझे इसके लिए आप सभी को साधुवाद। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने कार्य की गति को और तेज करूंगा और जन हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक आगे भी लड़ता रहुगा ।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)