एबीसी में रंगोली एवम् दीया मेकिंग प्रतियोगिता

खरोरा- दीपावली के उपलक्ष्य में एबीसी पब्लिक स्कूल में रंगोली एवम् दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न थीम पर रांगोली बनाकर एवम् दीए सजाकर खुशी एवम् समृद्धि का मैसेज दिए।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर सभी प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिये।क्लास नर्सरी से पीपी 2 तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस ,क्लास पहली से आठवीं तक बच्चों ने रंगोली और दीया मैकिंग ,हाई स्कूल के बच्चों द्वारा ग्रीटिंग व पपेट मैकिंग कर अदभुत प्रदर्शन किये। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता एवं माता लक्ष्मी के साथ ही बच्चों ने अयोध्या मंदिर और राष्ट्रीय पक्षी मोर को रंगोली से सजाकर अपने भावनाओं को रंगों के माध्यम से सजीव चित्रण करने का सार्थक प्रदर्शन किये। लॉक डाउन के बाद पहली बार विद्यालय में आयोजित एक्टिविटीज से बच्चे बहुत ही उत्साहित और जोश से भरे नजर आए। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम :- चहल वर्मा, पहल वर्मा,दिशा वर्मा ,ख़ुश्मिता, डिंपल,जिज्ञानश सिंह,मिशिका, वंदना,पल्लवी,आकृति ओगरे साक्षी,एसानी ओगरे ,हेमशिखा देवांगन,आदित्य नायक ,माही पांडेय , रोशन,जागृति, ख़ुश्मिता, विमी ,निधि शर्मा,लावण्या वर्मा, हरषु गायकवाड़, रितिका धीवर,अदिति नायक,निहारिका चंद्राकर,सुप्रिया ,भावेश निषाद ,रश्मि यादव ,हिना देवांगन और मोनिका तुमरेटि । अन्य सभी बच्चों का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर एवं सचिव मुख्यातिथि के रूप में सादर आमंत्रित थे। विद्यालय प्राचार्य ,शिक्षकगण और सभी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिए। मुख्यातिथियों ने सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली की हार्दिक बधाइयाँ दिए।
