एकदिवसीय संध्याकालीन रामायण कीर्तन महोत्सव का

खरोरा:—-
तिजा पोला पर्व के उपलक्ष्य में समीपस्थ ग्राम घोरभट्टी में 9 सितंबर गुरूवार आज सेवा सहयोग समर्पण ग्रुप ग्राम घोरभट्टी के तत्वाधान में एकदिवसीय संध्याकालीन रामायण कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रसिद्ध कीर्तन कार टीकम शरण जी महराज ग्राम हरदी छुरा गरियाबंद प्रस्तुति देंगे उक्त अवसर पर ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उक्त अवसर का लाभ उठाने की अपिल की है..
