समिति के बैठक में हुआ निर्णय मां भवानी करेला समिति में बनेगा ट्रस्ट

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा मां भवानी के आंगन करेला में खुले कालेज : विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – मां भवानी करेला समिति का बैठक समिति व्दारा करेला में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से बैठक में जय मां भवानी करेला के नाम से ट्रस्ट बनाने की सहमति बनी।
बैठक में मां भवानी समिति के अजिवन सदस्य विष्णु लोधी ने कहा आगे विकास की ओर ले जाना है तो ट्रस्ट जरूरी है। विष्णु लोधी ने कहा इस समिति में पुराने जो फाउंडर मेंबर है उन्हें सादर आमंत्रित कर उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा उस दौर में जो कार्य किया गया है बिना साधन सुविधा के जो सेवा उन्होंने दी है वह सराहनीय है इस कारण आज के युग में हमें ऐसे व्यक्तियों का सम्मान उन्हें सादर आमंत्रित कर उनका सम्मान समिति के द्वारा की जानी चाहिए। विष्णु लोधी ने कहा आगामी बैठक में समिति के सभी सदस्यों को सूचना मिले चाहे वह पोस्टर कार्ड के माध्यम से हो, व्हाट्सएप के माध्यम से हो या व्यक्तिगत रूप से फोन के माध्यम से हो या अखबारों के माध्यम से हो सभी सदस्यों को सूचना मिलनी चाहिए। विष्णु लोधी ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ मां भवानी करेला के पावन धारा में कॉलेज खुलना हर दृष्टिकोण से अच्छा होगा। जिसका समर्थन समिति के सभी सदस्यों ने की। ग्राम करेला में महाविद्यालय खोलने के लिए मेन रोड से लगा हुआ 30 एकड शासकीय भूमि भी है। इस अंचल से शासकीय महाविद्यालय 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर है।दुरी अधिक व संसाधन , आवागमन की कमी होने के कारण कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा अध्ययन से वंचित रह जाते हैं।
विष्णु लोधी ने कहा इस अंचल में लगभग 6 से 8 हायर सेकंडरी विद्यालय संचालित है।करेला से हायर सेकंडरी की दुरी भण्डारपुर 1किमी,दर्ज संख्या 382,ढारा 4किमी, दर्ज संख्या 483, मोहारा 7किमी, दर्ज संख्या 765,उराईढबरी 5किमी,चिचोला 6किमी, दर्ज संख्या 413,मुडहीपार 7किमी, दर्ज संख्या 467,टोलागांव 8किमी, दर्ज संख्या 377,देवकट्टा 10किमी, दर्ज संख्या 494, गोटिया 15 किमी, दर्ज संख्या 78 है। जोकि महाविद्यालय खोलने के लिए सारे दृष्टिकोण से अनुकूल है। बैठक को समिति के पूर्व अध्यक्ष धन्नू यादव और मुरली वर्मा़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए, कहा समिति के अजिवन सदस्य श्री सीपर राम लोधी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है उन्होंने समिति के बिना कोई पद लिए समिति के लिए जो कार्य किया वो किसी से छुपा नहीं है। उनके द्वारा गांव गांव में जा कर प्रचार किया लोगों को बताया और अधिक से अधिक लोगों को समिति का सदस्य भी उनके द्वारा बनाया गया उन्हीं सदस्यों के पैसे से नीचे मां भवानी का निर्माण भी हुआ। ऐसे व्यक्ति को सादर आमंत्रित कर सम्मान देने की बात धनुष यादव और मुरली वर्मा़ ने कही। बैठक में विप्लव साहू, राजकुमार द्विवेदी, उदय लाल वर्मा, अंजोरी निषाद , गौतम चंद जैन आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रमुख रूप से देवलाल, प्रेम कवर ,वेंकट कवर, अशोक यादव, मुन्ना वर्मा, सुरेश सर्वेद ,जगदीश निषाद, नीलांबर वर्मा, अजय चक्रधारी, श्रवण चक्रधारी, राधे ठाकुर, अनसूया नकपुरे, ललित वर्मा, देव चक्रधारी, गोकुल वर्मा, लखन वर्मा, राजेंद्र, विश्राम वर्मा, भगवती वर्मा, पारस टाडेकर, आदि बड़ी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
विष्णु लोधी