सोसायटी में रबी फसलों के लिए डीएपी नहीं मिलने से “अन्नदाता किसान” हो रहे परेशान : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि किसान खरीब फसल की मिजाई के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। नवंबर माह चल रहा है और “अन्नदाता” किसानों को रबी फसल के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। रबी फसलों चना, गेहूं, लाख,मसूर, सरसों आदि फसलों की बोनी का समय भी चल रहा है। डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं। अभी तक सहकारी सोसायटी में डीएपी खाद नहीं है। वहीं निजी दुकानों पर भी डीएपी नहीं मिल रहा।
विष्णु लोधी ने कहा जिले के सभी सोसाइटी में डीएपी खाद नहीं है। किसान बहुत परेशान और चिंतित हैं। फसलो की बोनी शुरू हो चुकी और डीएपी मिल नहीं रहा।
विष्णु लोधी ने कहा किसानों को खाद नहीं मिलने की समस्या पूरे प्रदेश में है फिर भी राज्य की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार दोनों ध्यान नहीं दे रही है और किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है। किसान आज भी खाद की किल्लत की समस्या से जूझ रही है। अब भी डीएपी व युरिया की किल्लत है।
विष्णु लोधी ने कहा कि अधिक बारिश और जलभराव के चलते खरीफ की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई है। कुछ जगहों पर अब पानी निकलने से रबि फसल की तैयारी हुई है लेकिन अब डीएपी किल्लत ने किसानों पर दोहरी मार डाल दी है। अगले एक सप्ताह में डीएपी नहीं मिला तो चना, गेहूं, लाख, मसूर, सरसों बोनी में भी देरी हो जाएगी। ऐसे में किसानों पर प्राकृतिक आपदा के बाद अब डीएपी किल्लत के तौर पर नई आपदा टूट पड़ी है।
पिछले कई दिनों से डीएपी की मांग के लिए किसानों की भीड़ पहुंच रही है । लेकिन सरकार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है अगर यही हाल रहा तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उग्र आंदोलन करेंगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होंगे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे
जिला राजनांदगांव