सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के काले कारनामों का हुआ है उच्च स्तरीय शिकायत

जांच में होगा भ्रष्टाचार होंगे बेनकाब
डोंगरगांव. नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का कारनामे जग जाहिर होने वाला है लगातार सोशल मीडिया में अस्पताल के भ्रष्टाचार के कारनामे बिना क्रेता के नाम और बिना दिनांक वाले बिलों का भुगतान किया गया था एक ही दुकान के अलग-अलग किम्मत के फोटोकॉपी का बिल एक ही साईज के फ्लैक्स के अलग अलग किम्मत लेकर बील भुगतान किया गया है जो कि लगातार वायरल हो रहा था अब खबर सामने आई रहीं हैं एक कर्मचारी के द्वारा कि इस सब मामले को उच्च स्तरीय शिकायत किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री,स्वास्थ्यमंत्री ,आयुक्त तक शिकायत किया गया है जिसके जांच करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया है अगर सही तरीके से जांच किया जाए तो बहुत सारे भ्रष्टाचार के कारनामे खुलकर सामने आयेंगे दलेश्वर साहू विधायक के नाम से फर्जी बिल लगाकर डीजल घोटला से विधायक किरकिरी हुआ था जिसमें अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अब देखना ये होगा कलेक्टर के द्वारा इन सारे शिकायतों की जांच कर दोषियों को उनके कारनामे के लिए बेनकाब कर पायेंगे कि नहीं ।
नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के बाद से है सुर्खियों में
अस्पताल के लोकार्पण के समय कांग्रेस बीजेपी के आपसी खींचतान के बीच लोकार्पण किया गया फिर लगातार अस्पताल के शिकायत कि खबर सामने आ रहे हैं कभी डाक्टर न होना तो कभी ओपीडी एक समय ड्यूटी करने के बाद अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मनमानी करते हुए एक समय ड्यूटी करने के बाद नदारत रहने जैसे समस्या हमेशा सुर्खियों में बना हुआ है।




