*सनातन नैतिक मूल्यों के संरक्षण ,संवर्धन का सशक्त माध्यम हैं लीला परिवार -देवजी भाई* ************************अड़सेना में शरद पूर्णिमा महोत्सव सम्पन्न************************

*खरोरा*-समीपस्थ ग्राम *अड़सेना* में लीला मण्डली के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य ,सरपंच डॉ तेज राम पाल की अध्यक्षता व जिला पंचायत सदस्य व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा रायपुर ग्रामीण श्रींमती सोना वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेश नायक, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सोनी,जिला कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रोशन चंद्राकर, अध्यक्ष रामराज्य परिवार एवं पार्षद खरोरा ,महामंत्री दुलेश साहू,पूर्व सरपंच मंजू तेजपाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से *देवजी भाई* ने कहा कि श्रीराम लीला भारतीय सनातन संस्कृति के प्रचार का सशक्त माध्यम है ,श्री रामचरित के प्रदर्शन से जनमानस में सामाजिक दायित्वों का बोध होने के साथ-साथ पारिवारिक आदर्श स्थापित करने का संदेश जाता है और इसके मंचन में पात्रों द्वारा निभाये जाने वाले किरदारों की छवि लंबे समय तक मानस पटल पर स्थायी होता है। संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन से संबध्द दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने में ये काफी हद तक सफल भी हैं।
विशिष्ट अतिथि *श्रींमती सोना वर्मा* ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण वर्तमान परिवेश में रंगमंच में किये जाने वाले अभिनय को एक बड़ी चुनौती बताते हुए पात्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने तथा समाज के नवनिर्माण में श्री राम लीला मंडलियों के भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
*जिला उपाध्यक्ष महेश नायक* ने अपनी पुरानी स्मृतियां ताजी करते हुए श्रीराम लीला मंचन को नई पीढ़ी के समुचित मार्गदर्शन व संस्कृति को सहेजने व उसकी सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण सार्थक प्रयास बताया ।
मंच को अन्य सभी अतिथियों ने भी संबोधित किया।
***********************
*पात्रों का किया गया अभिनंदन*
इस अवसर पर श्रीराम लीला मंडली एवं दुर्गा समिति के संरक्षक सरपंच डॉ तेजपाल, अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा,उपाध्यक्ष राजू लाल वर्मा ,सचिव पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सहसचिव राजू वर्मा,कोषाध्यक्ष राजू वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित *रामलीला के 60 प्रमुख पात्रों का अभिनंदन किया गया* जिसमें राजूलाल वर्मा -राम,सोनू वर्मा लक्ष्मण, डॉ तेजपाल -रावण, ढालसिंह वर्मा -सुग्रीव,पंकज निषाद,गिरधारी लाल वर्मा-सूत्रधार, आदि प्रमुख हैं ।
लक्की साउंड सर्विस एवं जय जगजननी जस सेवा एवं भजन मंडली को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
*कार्यक्रम का संचालन लीला परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता संकुल समन्वयक भोला प्रसाद वर्मा ने किया ।*
*इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक लोकविधा पंडवानी गायन का आयोजन भी किया गया जिसमें लोकगायिका यशोमति सेन ग्राम बोरिद गरियाबंद ने कपालिक शैली में पंडवानी गायन कर जनसमूह का मन मोह लिया*।कार्यक्रम के अंत में चंद्रदेव के आशीर्वाद से बरसे सुधा रस से युक्त खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।
**********************
*ये भी रहे उपस्थित*
बलराम वर्मा,रेवाराम वर्मा,किसुन वर्मा,सुरेश वर्मा,गोकर्ण देवांगन,राजेन्द्र खूँटे, केशव वर्मा,राहुल वर्मा,भगवानी वर्मा,भूपेंद्र पाल,गोवर्धन देवांगन, भागीरथी पाल,धनंजय निषाद,भास्कर सेन,सुमन वर्मा,दुकलहा वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।