*17 अक्टूबर को गुरु छाया सेवा समिति की बैठक*

गुरु छाया सेवा समिति के सदस्यों अधिकारियो, कर्मचारियों की आवश्यक बैठक 17 अक्टूबर 2021 रविवार को दोपहर 2:00 बजे गुरु छाया भवन नगर खरोरा में बैठक आयोजित किया गया है। गुरु छाया सेवा समिति के अध्यक्ष सम्माननीय स्वर्गीय विशम्भर प्रसाद मांडले जी के निधन के पश्चात कार्यकारिणी की पुनः गठन हेतु बैठक आयोजित किया गया है जिसमें खरोरा परिक्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए समिति के सचिव एस .एस बांधे ने सादर आमंत्रित कर अपील किया है।