शिक्षक दिवस पर न्यू लाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने रोपे पौधे

खरोरा:—डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस व शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर न्यू लाइफ वेलफेयर सोसाइटी( प्रार्थना भवन बिनौरी) के द्वारा ग्राम बिनौरी में पंचायत भवन ,मिडिल स्कूल के प्रांगण व बिनौरी कोसमंदा रोड के किनारे फलदार व छायादार पौधे का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का लोगों को संदेश दिया गया । कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष पास्टर शीतलकुमार ,पंचायत के सरपंच सतरूपा गेंदराम धीवर , जनपद पंचायत पलारी एईडीओ संतोष कुमार टंडन प्रधान पाठक व शिक्षक जसनारायण गायकवाड व सोसाइटी के सदस्य शिव कुमार ,नंद कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,महेश्वर श्रीवास , तरुण बंजारे ,माइकल पुरेना , करण निराला दिनुकांत ,जोधन ,राजेश श्रीवास्तव ,उभेराम , दिनेश , डोमन , अशोक , धन्ना। , केजराम आदि उपस्थित थे।
लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..