विद्यार्थी को स्मृति चिह्न भेंट कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

शा प्रा शाला तिल्दाडीह के विद्यार्थी भोजराम वर्मा पिता हीरालाल वर्मा का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शाला समिति के द्वारा सम्मान किया गया।गाँव के विद्यार्थी का नवोदय में चयन होने से ग्रामवासी अत्यंत ख़ुश और उत्साहित है।विद्यार्थी को स्मृति चिह्न भेंट कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेकर नवोदय परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही कौशल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने और जिला स्तर तक पहुँचकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी कोमन यादव,लवकुमार निर्मलकर,आशीष यादव,कुश निर्मलकर का भी सम्मान किया गया और बधाई दी गयी।बधाई देने वालों में शाला समिति के अध्यक्ष श्री संजय साहू,सरपंच श्रीमती रजन जियन पारधी,सरपंच प्रतिनिधि श्री जियन पारधी,संकुल समन्वयक श्री संजय कुमार वर्मा,शिक्षक श्री होमन लाल वर्मा,श्री नानकचंद वर्मा, श्री चंद्रप्रकाश ठाकुर श्री वीर कुमार वर्मा और पालक श्री हीरालाल वर्मा थे।साथ ही शाला समिति के सदस्य श्रीमती नैना साहू,श्रीमती सीता पारधी,श्रीमती हीरा साहू,श्रीमती शैलेन्द्री यादव ,श्री गणेशराम साहू,श्री बैसाखू साहू तथा विद्यार्थीगण मौजूद थे।