मिनीमाता समाज के लिए अनुकरणीय – एल .एल. कोसले

खरोरा:प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ नगर खरोरा के तत्वावधान में ममतामयी मिनी माता जी की 49 वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में एल .एल. कोसले जी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई । सर्वप्रथम जैतखाम में पूजा अर्चना कर बाबा गुरु घासीदास जी एवं ममतामई मिनीमाता जी की छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का संत नवरंगे नगर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो द्वारा पुष्प हार व पुष्पगुच्छ से स्वागत करने के पश्चात मुख्य अतिथि के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली समितियों, महिलाओं एवं समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एल.एल. कोशले प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने मिनी माता जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए माता जी से प्रेरणा लेकर समाज की चुनौतियों को चिन्हित कर संवैधानिक अधिकारों के लिए संगठित होकर अपने अधिकारों को प्राप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि मिनीमाता जी समाज के लिए अनुकरणीय है माता जी जैसे व्यक्तित्व व महापुरुषों के बदौलत ही आज जो अधिकार मिला है व संघर्षों का ही प्रतिफल है तथा उन्होंने खरोरा परीक्षेत्र की महिलाओं ककी एकजुटता व संगठन शक्ति का देखकर तारीफ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वेदराम मनहरे ने समाज में एकता व भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने व शिक्षा, व्यापार ,उद्योग, धंधा, अपनाकर आर्थिक रूप से संपन्न होने पर बल देते हुए समाज के शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी हेतु कोचिंग व अध्यापन में आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया ।वही समाज की सक्रिय हेमा गिलहरें ने नारी शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं को समाज के अग्रणी पंक्ति में आने को तथा मिनी माता जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बातें कही। सविता जांगड़े ने सभी महिलाओं को घर से बाहर निकल कर आगे आकर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने को कहा। एस. आर. बांधे ने ममतामयी मिनीमाता के जीवन पर प्रकाश डाला । वहीं अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र ने मिनी माता जी जैसे महिलाओं को भी समाज में आगए आकर समाज विकास में भागीदारी बनने को कहा । दीपमाला जोशी ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, सामाजिक बुराई नशा पान ,शराबखोरी जैसे बुराइयों पर चिंता जाहिर किया । मिनीमाता स्मृति दिवस के अवसर पर सतनामी समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महिलाओं एवं समितियों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सुशीला मनहरे अध्यक्ष सतनाम धाम महिला सेवा समिति खरोरा, सविता जांगड़े ग्राम कुम्हारी, उमा पुरैना बेलदार सिवनी, भारती नवरंगे , सरस्वती बांधे स्वास्थ्य सेवा हेतु सम्मानित किया गया ।वही प्रतिभावान छात्र हिमांशु गिलहरें दसवीं 96%, आयुष गिलहरे दसवीं 96% ,अक्षत धृतलहरें 12वीं 95% ,कुमारी रूपाली बांधे 12वीं 95%, वैशाली बांधे 12वीं 93% को सम्मानित किया गया। अंत में समाज के योगदान देने वाले विशंभर प्रसाद मांडले अध्यक्ष गुरुछाया भवन खरोरा एवं ओमप्रकाश कोसरिया उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला रायपुर ग्रामीण को मरणो उपरांत दो मिनट मौन धारण कर सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम का संचालन भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव ने किया । कार्यक्रम में श्याम तांडे प्रदेश कोषाध्यक्ष ,भोजराम मनहरे प्रदेश सहसचिव यूथ ,ओमेश्वरी बारले प्रदेश उपाध्यक्ष महिला यूथ, डॉली टंडन जिला अध्यक्ष रायपुर महिला जितेंद्र आजाद जिला अध्यक्ष रायपुर शहर ,मोहन बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष बिरगांव, रंजीत गायकवाड, राम कुमार कोसरिया, ढेलू नारंग,मण्डल दास गिलहरे. डॉ.बी.आर. गौतम, संत नवरंगे नगर अध्यक्ष खरोरा, प्रवीण गिलहरे, जितेंद्र कोसरिया दउवा राम बंजारे ,गोपी धृतलहरे ,सविता जांगड़े, हेमा गिलहरे, उमा पूरेना, पिंकी कुर्रे ,मायाराम वनसे, आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
लालजी वर्मा की रिपोर्ट खरोरा….