शोभायात्रा निकालकर-घर में जोत जवारा का विसर्जन किया

खरोरा;- दुर्गा अष्टमी पर हवन मंदिरो जोत जवारे का विसर्जन आज किया गया-
–शक्ति की भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि की नगर व अंचल में धूम मची हुई है ।नवरात्रि का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा 9 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । वही ग्राम केसला के नरोत्तम देवांगन महामाया पारा के घर मे जोत जंवारा बोया गया है। पूरे केसला में एक ही घर जंवारा बोया गया है। नवरात्रि में मां को सोलह सिंगार किया जाता है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि इससे घर में सुख और समृद्धि आती है और अखंड सौभाग्य का वरदान भी देता है। सौभाग्य और सुहाग की निशानी होती है । महावत और हिंदी को प्रेम से जोड़कर देखा जाता है । काजल बुरी नजर से बचाता है । मां का सोलह सिंगार करने से घर और जीवन में सौभाग्य आता है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आति है। घरों में कन्या भोज भी कराया गया। सुबह शाम श्रद्धालु गण माता की सेवा में लगे हुए हैं।
आज का नवरात्री की नवमी तिथि पर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 9 दिनों तक स्थापित किए गए जो जवारे का विसर्जन शुभ मुहूर्त में किया गया। ग्राम केसला ,खरोरा सहित अन्य मंदिरों में स्थापित जोत जवारे का विसर्जन किया गया

