यूपी के किसानों को 50 लाख सहायता करने वाली कांग्रेस सरकार की संवेदना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये क्यों मर जाती है?

केंद्र और राज्य की सरकारें बीमा कंपनियों से सांठगांठ करके फसल खराब होने पर भी किसानों को बीमा लाभ से वंचित करती है
छत्तीसगढ़ की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सड़क से लेकर सदन तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी : विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – भारत निर्वाचन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टि किसानों के दबाव में है। किसानों के हितों की उपेक्षा करने की स्थिति में नहीं है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना और राजीव गांधी किसान योजना में किसानों को मिलने वाली राशि सरकारों की खैरात नहीं बल्कि मजबूरी है। राज्य सरकार के द्वारा यूपी के लखीमपुर में जान गंवाने वाले किसान परिवारों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए विष्णु लोधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक किसानों की जान दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या से हुई है गृहमंत्री के क्षेत्र मातरोडीह के किसान निषाद ने आत्महत्या करके जान दिया था जिसे प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत मात्र 4 लाख की सहायता दी गई है, बठेना, हरदी, खुड़मुड़ा में भी किसानों की या तो हत्या से या आत्महत्या करने से जानें गई है, उन्होंने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति सरकार की संवेदना कहां चली जाती है ?
विष्णु लोधी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर बीमा कंपनियों से सांठगांठ करके किसानों की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल की दर से धान की खरीदी करती है किंतु प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना में फसल की क्षति की गणना करने के लिये 8 – 10 क्विंटल प्रति एकड़ मानक निर्धारित किया गया है जो प्रति एकड़ वास्तविक उत्पादन का लगभग आधा है जिसके कारण फसल की वास्तनिक क्षति होने के बावजूद प्रभावित किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है।
विष्णु लोधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान संगठित नहीं है जाति, समाज और राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा कांग्रेस में बंटे हुए हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। विष्णु लोधी ने कहा छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगी।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव