नवरात्रि के पावन बेला पर विद्यालय के51 बहनों का कन्या पूजन विधिवत करके सिंगार समान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में नवरात्रि के पावन बेला पर विद्यालय के51 बहनों का कन्या पूजन विधिवत करके सिंगार समान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम समाज सेवी श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ,नगर पंचायत खरोरा के एल्डरमेन श्रीमती अंबिका बंछोर का सहयोग सराहनीय रहा इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर , अभिभाविका श्रीमती निलुमा वर्मा एवं समस्त आचार्य ,दीदीया उपस्थित थी।