भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भरूवाडीह कला में सम्पन्न हुआ

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भरूवाडीह कला में सम्पन्न हुआ।इस शिविर में 50 स्वयं सेवी छात्र उपस्थित थे।शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा किये गये सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यों ने ग्राम वासियों के दिल जीत लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि अनिता योगेंद्र श्रमस विधायक थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर, सौरभ विश्वनाथ मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कंचन टोकेंद्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा,ईश्वरी कपिल निषाद सरपंच, डॉ सुरेन्द्र निषाद अध्यक्ष शिक्षा समिति, दिनेश वर्मा प्रधान पाठक,हिमाचल चौबे संकुल समन्वयक, अवधेश पांडे व्यख्याता ,पूनाराम वर्मा,रवींद्र बबलू भाटिया, खूबी डहरिया, डॉ कृष्ण कुमार साहू,पी एल जॉन्सन थे।मुख्य अतिथि अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर उद्बोधन में कहा किआपने ग्राम में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया यह अच्छी बात है।क्या आपने गांव के रहन सहन और परम्पराओं को आत्मसात किया।आप को हमारी परंपराओं को अपनाना होगा।लोगों में नषामुक्ति अभियान चलाना होगा।यह काम युवा शक्ति, युवा1 पीढ़ी बख़ूबी कर सकती है।विशिष्ट अतिथि राजू शर्मा ने कहा कि हम शिविर के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं।बस उसे दैनिक जीवन में उसे अपनाने की जरूरत है।सरपंच ईश्वरी कपिल निषाद ने कहा कि आपने पॉलीथिन मुक्ति का संकल्प लिया है।उसे हरदम निभाते रहना है।और लोगो को जागरुक करते रहना है।इस अवसर पर स्वागत भाषण हरीश देवांगन ने दिया।शिविर प्रतिवेदन शाहिना परवीन कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम संचालन योगेंद्र त्रिपाठी ने किया।शिविर अनुभव तृप्ति साहू, तथा हेमराज साहू ने प्रस्तुत किया।इस शिविर में प्रति दिवस व्यायाम, योगा का आयोजन किया गया।परियोजना कार्य के साथ साथ, बौद्धिक परिचर्चा में स्वयं सेवियों का बौद्धिक विकास भी हुआ।इस कार्यक्रम में विविध विषयों जलसंवर्धन के लिए युवा,पर्यावरण संरक्षण में हमारा नैतिक दायित्व, उपभोक्ता फोरम के संबंध में एडवोकेट सतवीर कौर, सूर्यकांत त्रिपाठी ने छात्रों के शंका का समाधान किया व उन्हें अद्यतन जानकारी प्रदान की गईं।यातायात सुरक्षा के सम्बंध में उनके विविध पहलुओं को सतीश ठाकुर डी एस पी,इंद्र कुमार पांडे,यातायात ट्रैफिक पुलिस ने विस्तार से समझाया।ग्रामीण विकास में युवाओं का दायित्व विषय पर सुरेंद्र शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर अखिलेश आमटे कोषाध्यक्ष प्रदेश फेलोशिप मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव स्काउट गाइड का महत्वपूर्ण व प्रेरक उदबोधन हुआ।नेत्र जांच शिविर का आयोजन अशोक कुमार साहू नेत्र सहायक द्वारा किया गया जिसमें तेरह को दृष्टि दोष ,एक को मोतिया बिंद तथा 5 ग्रामीणों में जरा दृष्टि दोष पाया गया।जनजागरूकता का प्रयास सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भी किया गया जिसमें नशामुक्ति, प्लास्टिक मुक्ति, अंधविश्वास ,बालिका शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की बहुलता थीशाहिना ।कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहिना परवीन, दिनेश वर्मा ,हिमांचल चौबे, योगेंद्र त्रिपाठी,ईश्वरी ,कपिल निषाद,अमर बर्मन, तृप्ति साहू,पलक चंद्राकर, प्रिया वर्मा,पूजा वर्मा नीलमणी, विनायक वर्मा,झरना साहू,बीना देवांगन, डाली देवांगन, जीत सक्सेना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
