कवर्धा में आग लगी या लगाई गई…?????

महासमुंद कर्वधा में इस विषय की जांच होनी चाहिए। वर्तमान में एक पक्षीय कार्यवाही दिख रही है। शासन की लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की अनहोनी घटना छत्तीसगढ़ में सामने आई है। जिसकी लोग जांच की मांग चाहते हैं। क्योंकि यह घटना घटने के बाद शासन के लोगों ने जानबूझकर नगर के शांति समिति का बैठक की ही नहीं। इस प्रकार की अनहोनी घटना घटने का मुख्य कारण इसे ही माना जा रहा है। यह घटना कोई बड़ी घटना नहीं थी जिसे इतना बड़ा रंग दिया गया है। क्योंकि आज कई कई वर्षो से हमारे मुस्लिम भाई यहां निवास कर रहे हैं। जिनका एक बहुत ही सुंदर संबंध इन समाज के लोगों से बने हुए हैं। ऐसे संबंध भी इस प्रकार के विवादों में दरार पैदा करते है। जो कदापि उचित मालूम नहीं है। कुछ शरारती लोग ही हैं, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर इन दोनों समुदाय के बीच नफरत पैदा कर रहे हैं। यहां स्थानीय कवर्धा के लोगों का कहना है ऐसे लोग चाहते हैं कि इस घटना को और रंग नहीं देते हुए सभी दलों को इस घटना में भाईचारा को देखते हुए, राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति को छोड़ते हुए, शांति समिति का बैठक बुला के इस घटना को समाप्त करने ऐसा स्थानीय लोगो का कहना है। लेकिन लोग नहीं चाहते क्योंकि चुनाव नजदीकी को देखते हुए ऐसे दुखद घटना को छोड़ना। जिससे दोनों समाज के लोगों के जिस प्रकार की पूर्व में संबंध थे उक्त संबंध को निभा रहे हैं। किसी भी समाज के लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि जो कई कई पीढ़ी से स्थानीय हो चुके है, उनमे भला कोई दरार कैसे पैदा कर सकते है। ऐसे लोगों से दोनों समाज के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार के मोबाइल में प्राप्त हो रहे समाचारों पर ध्यान नहीं देते हुए अपना संबंध बनाए रहे। ऐसे समाचार ही लोगों के मन में कई प्रकार की पहलू बन जाती है। ऐसे समाचारों पर समाज के लोगों को विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि जीवन में बचपन के याद बनाए रखें। कवर्धा कांड की उच्च स्तरीय जांच करते हुए इस प्रकार से भोले भाले छत्तीसगढ़ का माहौल खराब करने वाले पर उचित नियमानुसार कार्रवाई किया जाए। लेकिन यह सब सत्ता के बल पर निरपक्ष जांच होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। जिसकी छत्तीसगढ़ के लोग आस किए हुए है। ऐसे असामाजिक लोग जो ऐसे भोले भाले क्षेत्र में इस प्रकार का विष फैला रहे हैं। मोदी जी के रहते किसी को डरने की अवश्यता नहीं है। आप सभी नवजवान भाइयों से गुजारिश करूंगा कि किसी भी बहकावे में ना आए हम सब एक देश के रहवासी हैं। अपने इंसान होने का परिचय दें। कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपसी व्यवहार (सौहार्द) खराब हो। ना हिंदू बुरा, ना मुसलमान बुरा, जो दोनों के बीच लड़ाई करवाए वह इंसान बुरा है।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
🙏🙏🙏🙏🙏
चिराग की चिंगारी