*गांधी जयंती के अवसर पर रायपुर में आजाद चौक से गांधी मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाला गया – श्री खुबी डहरिया जी*

खरोरा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचंद पाढ़ी एवं राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर जी के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर रायपुर में आज़ाद चौक से गाँधी मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री मोहन मरकाम जी सम्मिलित हुए। जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री स्वप्नील मिश्रा जी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा श्री अमित जांगड़े जी, महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा श्री खुबी डहरिया जी, NSUI अध्यक्ष धरसींवा विधानसभा श्री सुशील जांगड़े जी, डागेश्वर जोशी, होलेंद्र बंजारे, नरेंद्र गिलहरे, राजा बंजारे, सतीश पटेल, भरत साहू जी, सोनू मारकंडे, मिथलेश बंजारे, धनश्याम बंजारे, मुकेश यादव, सूर्या चेलक, मुश्कान बांधे आदि संमस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

