राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सम्मान बढाया


छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने ये जानकारी दिया है कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के समर्पित पुस्तिका बतौर सनद आम लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जिसका विमोचन पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी केम्प न. 1 गांधी चौक में करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू और भिलाई शहर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन सेवादल महिला कांग्रेस, एनएसयूआई जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चश्मे, तस्वीर को लोगो बनाकर सार्वजनिक स्थलों शुलभशौचालय, कुडेदानों, मूत्रालयों, चौक चौराहे मलिन स्थानों पूरे देश में लगाया जा रहा था। जिसके विरोध में पूर्व राज्य मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका नं० 117 / 2016 दिनांक 8.12.2016 को दायर किया था माननीय उच्च न्यायालय केन्द्र राज्य सरकारों द्वारा की जा रही नादरशाही को रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों पर रोक लगाते हुए तत्काल पूरे देश से हटाने का आदेश किया था उसी आधार पर पूरे देश में शुलभशौचालय कूडेदानों, पंचायतों, मूत्रालयों, मलिन स्थानों से हटाने का आदेश किया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को याचिकाकर्ता बदरूदीन कुरैशी के अधिवक्ता को दिनांक 23.03.2017 को 50000 रूपये तीन सप्ताह के अंदर देने का निर्णय दिया। संपूर्ण देश के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम था। इस प्रकरण का विस्तार पूर्वक हाईकोर्ट की कार्यवाहियों का विवरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादूर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर पत्रिका में प्रकाशित कि जा रही है।
रिपोर्ट प्रतिमा साहू