जिला सहकारी बैंक साल्हेवारा के प्रबंधक हुये सेवा निवृत संचालक मंडल एवं बैंक कर्मचारी सोसाइटी स्टाफ ने दी विदाई

संजू महाजन की रिपोर्ट

साल्हेवारा – साल्हेवारा जिला सहकारी केंन्द्रिय बैंक शाखा के मेनेजर देव लाल मंडावी सेवा निवृत हुये है ।
जिन्हें साल्हेवारा सोसाइटी रामपुर सोसाइटी तेंदुभाटा ( बकरकटटा) सोसाइटी पैलीमेटा सोसाइटी के संचालक मंडल के सदस्यों ने उनके चार साल के कार्यकाल को याद करके उन्हें भावुक विदाई दिये है ।
संचालक मंडल सदस्य चन्द्रभूषण यदु ने देव लाल मंडावी के जीवन को सहज सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी बताया साल्हेवारा बैंक में सफलता पूर्वक अपने पद की गरिमा बनाये हुये सहजता से कृषकों के साथ अच्छा ब्यवहार करते हुये कर्तब्य का निर्वहन किये है जो साल्हेवारा क्षेत्र वासियों को बराबर याद आते रहगें विषम परिस्थितियों में भी सभी बैक के कर्मचारीयों को तालमेल बनाये रखने पर जोर देते रहे समय पर सब काम निपटा लिया करते थे ।पुर्व समिति प्रबंधक सुकरित पटेल ने उनके साथ बिताये लम्हों को याद करते हुये आंखे नम हो गई जब रेंगाखार में देव लाल मंडावी लेम्पस मेनेजर हुआ करते थे जो विभिन्न स्थानों में अपनी सेवा देते हुये प्रबंधक 15 साल तक रहे उनकी कार्यकाल अविस्मरीणय पलो के लिये याद आते रहेगें हमारे दिल में अमिट छाप छोड़ कर जा रहे है हमें उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा यदि कोई कर्मचारी उनके मार्गदर्शन में काम करें तो उनकी राह आसान हो जायेगा एक सधे हुये परिपक्व अनुभवी मेनेजर रहे है हम उनकी दीर्घायु निरोग स्वस्थ जीवन की कामना करते भाव पुर्ण विदाई दे रहे है ।
श्री देव लाल मंडावी अपने जीवन की संघर्ष को बताया लेम्पस मेनेजर से ब्रांच मेनेजर बनकर जिले के कई जगहों पर अपनी सेवा देते आया हूँ ।जो प्यार व स्नेह जो मुझे आप सबके बीच जो मिला वो कभी भुला नहीं सकता मेरे बैंक के कर्मचारी सोसाइटी के प्रबंधक संचालक मंडल के अध्यक्ष सदस्य सभी ने मुझे अपार सम्मान दिये है मैं आज जिला सहकारी बैंक साल्हेवारा ब्रांच मेनेजर से सेवा निवृत होने जा रहा हूँ आप सभी ने जो मान सम्मान दिये है जिससे मैं अविभूत हूँ कहने के लिये कोई शब्द नहीं है ऐसे ही प्रेम बना रहे आप सबका आशीर्वाद मिलता रहे ।
सबसे पहले रामपुर सोसाइटी के संचालक मंडल ने देव लाल मंडावी को श्री फल शाल मिठाई एवं गीता भेटकर विदाई दिये साल्हेवारा सोसाइटी के संचालक मंडल सदस्य भी श्री फल शाल एवं गीता भेटकर विदाई दिये तेंदुभाटा सोसाइटी से भी संचालक मंडल सदस्य श्री फल शाल मिठाई एवं गीता भेटकर विदाई दिये है ।
समस्त बैंक के कर्मचारी सोसाइटी के प्रबंधक चालेश्वर यादव साल्हेवारा संजय वर्मा प्रबंधक रामपुर सभी ने श्री फल साल भेटकर उनकी उज्जवर भविष्य की कामना प्रेषित करते बधाई के साथ विदाई दिये ।