बैंक ऑफ बड़ौदा खरोरा द्ववारा ग्राम कनकी में किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

खरोरा – बैंक ऑफ बड़ौदा खरोरा द्ववारा ग्राम कनकी में किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस किसान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास में कृषक समुदाय के योगदान के प्रति आभार प्रकट करना और उनका सम्मान करना साथ ही किसानो के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना और बेहतर उत्पादकता के लिए आधुनिक तकनीक और सर्वोत्तम कार्य प्रणाली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। किसान पखवाड़ा में कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्ववारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ और तिलक किया गया। उसके बाद ग्रामीणों द्ववारा सुवा नृत्य की प्रस्तुति साथ ही बच्चो द्ववारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईं।उसके बाद नुक्कड़-नाटक मंडली द्ववारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंको में संचालित विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी गयी। जिसमे प्रमुख रूप से कृषि ऋण, वाहन ऋण, गृह ऋण, विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी और साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंसन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गयी। इस किसान पखवाड़ा में बैंक द्वारा कृषि ऋण, तत्काल कृषि ऋण, वाहन ऋण के माध्यम से 35 किसानो को 47 लाख 12 हजार का ऋण वितरित किया गया। इस किसान पखवाड़ा में विभिन्न शिविर लगाया गया जिसमें महिला समूहों द्ववारा गोबर खाद शिविर, धान की बालियों से विभिन्न कलाकृति शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, वाहन शिविर, बैंक द्ववारा बैंक से संबंधित शिविर लगाया गया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस किसान पखवाड़ा का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा खरोरा द्ववारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बैंक के शाखा प्रबंधक पूजा शर्मा, संयुक्त प्रबंधक बालाराम विश्वकर्मा, अधिकारी देवीदास महंती विशेष अतिथि में प्रमुख रूप से ग्राम कनकी की सरपंच वीणा वर्मा उपसरपंच लेखराम धीवर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा बाई वर्मा, अग्रवाल मोटर्स के संचालक नरेंद्र अग्रवाल, और विशिष्ट अतिथि में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित रंजन, क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी सुभाष बोष, भारती, सुमित कुमार, आयोजन में विशेष सहयोग बैंक प्रतिनिधि यशवंत देवांगन, राकेश यादव, जितेंद्र जांगड़े उपस्थित थे । साथ ही बड़ी संख्या में किसान, समूह की महिलाएं,बच्चे, युवा व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

