पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर आज शिक्षक कल्याण संघ तिल्दा के शिक्षकों ने धरसींवा विधानसभा की विधायिका माननीया अनिता योगेंद्र शर्मा जी से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर आज शिक्षक कल्याण संघ तिल्दा के शिक्षकों ने धरसींवा विधानसभा की विधायिका माननीया अनिता योगेंद्र शर्मा जी से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।माननीया महोदया ने बड़ी गंभीरता से उसे पढ़ा एवं माननीय मुख्यमंत्री तक हमारी मांग को पहुंचाने का भरोसा दिलाया।ज्ञापन देने बड़ी संख्या में शिक्षकगण जिनमें देवेंद्र सिंह ठाकुर,मदन वर्मा,प्रकाश चंद गिलहरे,गुलाब विश्वकर्मा,हेमकुमारी साहू,सविता धीवर,प्रभा बंजारे,नरेंद्र साहू,चन्द्रशेखर साहू,युधिष्ठिर बुडेक,मुकेश नायक,संदीप ध्रुव,चरित ध्रुव,बिशेषर वर्मा,रामजी निषाद उपस्थित हुए।