*कुर्रा विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस**

खरोरा:—- बाल दिवस के पूर्व अवसर पर 13 नवंबर दिन शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कुर्रा में शाला परिवार द्वारा बाल दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया इसमें रंगोली ,चित्रकला ,मटका फोड़ ,कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ , गीत। , कविता ,भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह उमंग के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । उक्त कार्यक्रम में संकुल केंद्र बंगोली के नोडल प्रभारी श्रीमती अभिलाषा इंदवार , व्याख्याता विजय ध्रुव ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छत्रपाल वर्मा , ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच रविशंकर वर्मा , संकुल केंद्र बंगोली के समन्वयक सूर्यकांत ठाकुर ,प्रबंधन समिति के सदस्य भरत वर्मा विद्यालय के प्रधानपाठक सुरेंद्र नायक ,श्रीमती छाया वर्मा एवं समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाएं उपस्थित थे।