***बरौंडा मे अवैध शराब बिक्री जोरों पर********************************************थाना शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही*****************************************

खरोरा:——थाना खरोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौंडा मे विगत दो तीन वर्षों से अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है |
ग्रामवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मे विगत दो तीन वर्षों से शराब की अवैध बिक्री हो रही है |अवैध शराब बिक्री की शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामवासियों द्वारा लिखित व मौखिक मे कई दफे किया गया है परंतु खरोरा थाना द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही करना संदेह को जन्म देता है,
आधा दर्जन भर लोग अवैध शराब बेच रहे है |
अवैध शराब को लेकर गॉव ब्यवस्था के अनुरुप समय समय पर कार्यवाही भी किया गया परंतु इस कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेता शराब बेचना बंद नही किया |
संध्या होते ही ग्राम के निस्तारी तालाब व पानी टंकी के पास बैठकर जाम छलकाते व चखना सेंटर मे अपार भीड़ रहता है |
ग्राम सरपंच के शिकायत के बावजूद किसी के ऊपर खरोरा थाना द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया क्यों ?गॉव मे भट्टी खुलेगा तब जाकर कार्यवाही करेगा लगता है |
सप्ताह के भीतर कार्यवाही नही होने पर अब ग्राम के अन्य महिला,व महिला समूह ,युवा वर्ग सहित समस्त ग्रामवासी ऑदोलन करने बाध्य है ,यह ऑदोलन जिला प्रशासन राजधानी मे किया जायेगा |