*मातृ-पितृ देवो भव का संदेश देते हैं भगवान प्रथम पूज्य -देवजी भाई*************************बंगोली में युवा क्रांति क्लब का भव्य आयोजन************************

खरोरा—-समीपस्थ ग्राम बंगोली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर्व का भव्य आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विगत रात्रि *वैभव डांस ग्रुप निलजा (खैरखूँट)* की शानदार प्रस्तुति दी गयी, ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा व पर्वों पर आधारित गीतों पर एकल युगल एवं पारंपरिक समूह नृत्य सहित हास्य प्रहसन के शानदार प्रदर्शन से उपस्थित दर्शक समूह का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधायक धरसींवा देवजी पटेल ने युवा क्रांति क्लब के रचनात्मक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए लोकमान्य तिलक द्वारा आजादी पूर्व राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए देशभक्तों को संगठित करने गणेशोत्सव की शुरुआत करने का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान गजमुख के स्थापना व पूजा अर्चना का उद्देश्य परस्पर प्रेम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण कर युवाओं व जनसामान्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है,प्रथम पूज्य गजानन स्वामी हमें मातृ-पितृ भक्ति की प्रेरणा देते हैं ।
श्री पटेल ने बंगोली पंचायत के चार बार के सरपंच मंडी सदस्य रहे दिवंगत दाऊ भागवत सिंह नायक के सुकृत्यों का स्मरण कर,तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
डॉ गुलाब टिकरिहा ने 17 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पवित्र धरती बंगोली का निवासी होने पर गर्व करते हुए सनातन संस्कृति व परंपरा को संरक्षित रखने को एक चुनौती बताते हुए युवाओं से अपील की कि सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करते रहें ताकि गांवों में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो।
कार्यक्रम की *अध्यक्षता* जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने किया
तथा *विशिष्ट अतिथि* के रूप में केंद्रीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ गुलाब सिंह टिकरिहा ,नशामुक्त समाज आंदोलन प्रदेश सहसंयोजक पूरणेंद्र नायक,जनपद सदस्य डॉ धनेश निषाद,सरपंच झुकू राम बान्धे, उपसरपंच विजय वर्मा,डोमन नायक ,प्राचार्य बलराम प्रसाद वर्मा , व्याख्याता डोमार सिंह यादव,ग्राम प्रमुख कुबेर सिंह हनुमन्ता प्रधानपाठक राजेन्द्र कुमार वर्मा ,लखेश्वर वर्मा,एडव्होकेट गोपी आडिल, इन्द्र कुमार नायक,लोकगायक चंदन बाँधे,तबलावादक नंदकुमार राकेश ,सन्तोष वर्मा,गिरीश साहू आदि थे।
***********************
*स्मृति चिन्ह से किया गया अभिनंदन*
***********************
युवा क्रांति क्लब अध्यक्ष नरेश निर्मलकर, उपाध्यक्ष राकेश नायक, प्रदेश जीवन ज्योति रक्तदान समिति उपाध्यक्ष द्रोण हनुमन्ता,मंडल उपाध्यक्ष युवा प्रमुख डोमार धुरन्धर,धनेश निर्मलकर,नूतन साहू,अंकित वर्मा,संजू डहरिया, सुश्रुत नायक,राहुल निर्मलकर,युगलकिशोर ,दुर्गेश नायक,मोनू नायक आदि युवाओं ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह,श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन दौलत धुरन्धर व आभार प्रदर्शन नरेश निर्मलकर ने किया। ग्राम बंगोली में युवा क्रांति क्लब का भव्य आयोजन