भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में शासन के निर्देशानुसार ऑन लाइन तथा ऑफ क्लास प्रारंभ


खरोरा:भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में शासन के निर्देशानुसार ऑन लाइन तथा ऑफ क्लास प्रारंभ है।इसी कड़ी में मोहल्ला क्लास के अंतर्गत कक्षा 12 वी विज्ञान,11 विज्ञान का क्लास रेस्टहाउस परिसर में चल रहा है ।जिसमे विद्यार्थियों की उपस्थिति उत्साहजनक है।गणित का अध्यापन हरीश देवांगन, जीवविज्ञान का अध्यापन रजनी त्रिपाठी, रासायन विज्ञान का अध्यापन जयंती साहू,भौतिक विज्ञान का अध्यापन श्वेता शर्मा व्याख्याता के द्वारा किया जा रहा है।वहीं केशला में परमेश्वरी मंदिर के समीप स्थित मंच पर 10वी का मोहल्ला क्लास संचालित है।इस क्लास में अध्यापन कर रहे व्याख्याता गणित का पुरुषोत्तम देवांगन, अंग्रेजी का महेंद्र साहू। तथा विज्ञान का अध्यापन रीता रानी वर्मा करा रहें हैं।पूरे कार्ययोजना का निर्धारण प्राचार्य रजनी मिंज,उपप्राचार्य हरीश देवांगन, व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन द्वारा किया गया है।सबसे खुशी की बात यह है की विद्यालय के सभी व्याख्याता बच्चों के भविष्य निर्माण के लिये स्वमेव अध्यापन कार्य हेतु आगे आये। -मोहल्ला क्लास लगाया गया
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….