आरंग ग्राम पंचायत बैहार में ,गौण खनिज मद से-शांति चौक रंगमंच निर्माण कार्य

आरंग ग्राम पंचायत बैहार में ,गौण खनिज मद से-शांति चौक रंगमंच निर्माण कार्य
स्वीकृति राशि 2:00 लाख रु.,राष्ट्रीय पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहन राशि 2:00लाख रु.से प्रवेश द्वार निर्माण कार्य, राष्ट्रीय पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहन राशि 1:00लाख एवं 15 वे वित्त योजना से 1:00 लाख रु. से शीशी रोड निर्माण कार्य राजीव चौक भाठापारा में भूमिपूजन केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, वतन अंगनाथ चंद्राकर जनपद पंचायत सदस्य आरंग के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ

ज्ञात हो कि राजीव चौक भाठापारा के सड़क में बारिश के दिनों में वाहन चलाना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं लगभग 25 वर्षों से झेल रहें भाटापारा वासी इस ज्वलंत समस्या से निज़ात दिलाने के लिये पंचगण सहित ग्राम वासियों ने सरपंच श्रीमती गीता साहू, जनपद सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू का आभार व्यक्त किया

उक्त कार्यक्रम में उपसरपंच कुमार यादव, सचिव कल्याण सिंह डहरिया, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत साहू, वार्ड पंच धीरज साहू, शेखर साहू, सुखी राम साहू, मंजू साहू, मधु टेकराम, साहू सविता साहू, सतरूपा किशन भारद्वाज, बिसेसर यादव, दयालदास घृतलहरे, चंद्र विजय साहू, अध्यक्ष गौठान प्रबंधन समिति,सविता साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर, पंचमदास मानिकपुरी (भृत्य)उपस्थित रहें

इनका रहा इस आयोजन में विशेष योगदान
ग्रामीण एकता युवा संगठन मंडल से हेमंत कंसारी,शब्द शरण साहू, बलराम साहू अश्वनी साहू, नरेंद्र यादव, किशन साहू, कोमल साहू, गोपी यादव, खम्मन साहू, भूपेंद्र साहू, अवध राम साहू रुस्तम बंजारे सोमनाथ साहू, भूपेंद्र साहू,रूपेंद्र यादव,लोकेश यादव,सवर्धन बंजारे,रुस्तम बंजारे, रवि साहू, जीवन लाल साहू, रघुवर ध्रुव, परमानंद साहू गोपी यादव,पूरन यादव पुरुषोत्तम साहू,परस साहू, सुरेंद्र साहू,

खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button