छत्तीसगढ़ महासमुंद : वन विकास निगम के जागृत देवांगन सेक्स रैकेट में रंगे हाथ पकड़े गए

महासमुंद – छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अंतर्गत बारनवापारा परियोजना मंडल के अंतर्गत कोड़ार डिपो में कार्यरत क्षेत्ररक्षक जागृत देवांगन ने सेक्स रेकेट में दलाली करते हुये रंगे हाथ चढ़े पुलिस के हत्थे। जिसके विरूद्ध एफ.आर.आई. दर्ज कर जेल भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जागृत देवांगन क्षेत्ररक्षक जेल से सजा काटने वाले कर्मचारी के विरूद्ध बारनवापारा परियोजना मंडल के डी.एम.साहब ने किसी प्रकार कोई कड़ी कार्यवाही नही किये ।
इससे स्पस्ट होता है कि, उन्हे बचाने का कार्य किया गया है जो कि उचित नही है, ऐसे व्यक्ति को विभाग के अधिकारी बचा कर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहे है। इस प्रकार के कृत्य से विभाग का छबी धुमिल हो रही है। ऐसे कर्मचारी को तत्काल पदमुक्त किया जाना चाहिये,किन्तु बारनवापारा परियोजना मंडल अधिकारी के द्वारा आज दिवस तक किसी प्रकार कोई कार्यवाही नही की गईं। कार्यवाही नही होने के कारण ऐसे दरिंदे व अय्यास प्रवृत्ती के कर्मचारी का मनोबल बढ़ते जा रहा है। विभाग की छवि को धुमिल करने के लिये कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है। रंगे हाथ पकडे जाने के बाद भी न तो मंडल प्रबंधक और ना ही प्रबंध संचालक पांडेय द्वारा कार्यवाही की गई ।
ताजपोशी करते हुये बारनवापारा परियोजना मंडल के डी.एम. ने उन्हे कर्तव्य में उपस्थिति हेतु अनुमति दिला दिये है। वन विकास निगम में तो हजार खून करों माफ है के राह पर चल पड़े है । अधिकारी/कर्मचारी जिसके कारण खुलेआम सेक्स रेकेट के सदस्य बन चुके है। क्षेत्ररक्षक जागृत देवांगन अब देखते है कि, बारनवापारा परियोजना मंडल के डी.एम. और प्रबंध संचालक द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है अब क्षेत्र रक्षक जागृत देवांगन के सेक्स रेकेट का खुलासा परत-दर-परत खुलेंगी ….